Lord Shri Krishna was born in Bhadramas on the Ashtami Tithi of Krishna Paksha and in Rohini Nakshatra. Every year the Ashtami Tithi of Shukla Paksha of Bhadrapada month and the birth anniversary of Lord Shri Krishna is celebrated in Rohini Nakshatra. This year the birth anniversary of Lord Shri Krishna will be celebrated on 30th August. The birth anniversary of Lord Shri Krishna is celebrated with great pomp on this holy day. On this day, the child form of Lord Krishna is worshiped by law and fasting is also observed. According to religious beliefs, keeping a fast on this day fulfills all the wishes. Let's know the auspicious time, rules and rituals ...
भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रमास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल 30 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस पावन दिन बड़े ही धूम- धाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन विधि- विधान से भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा- अर्चना की जाती है और व्रत भी रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त, नियम और पूजा- विधि...
#Janmashtami2021 #Krishnajanam